बीबीए व एमबीए के 10 छात्रों को मिला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इंटर्नशिप

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीबीए एवं एमबीए के 10 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित ’इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ में इंटर्नशिप के लिए हुआ। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के सक्रिय प्रयासों से व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के अमन उपाध्याय, सुधांशु मिश्रा, शिवानी गुप्ता, मंगेश कुमार, प्राची पाण्डेय,अंशु पाल, अनुश्रुति दूबे, शिवम यादव, नैंशी कसौधन, स्नोहा यादव का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और विभाग की गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है। भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जायेगा। प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने प्लेसमेंट सेल के सदस्यों के प्रयासों को सराहते हुए छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। डॉ0 राणा रोहित सिंह ने विभाग की इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया। कोऑर्डिनेटर डॉ. निमिष मिश्रा ने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि चयन ’इंटरव्यू एवं स्किल असेसमेंट’ के आधार पर हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होगी। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है कि अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इस उपलब्धि पर विभाग के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।