उत्तर प्रदेश
10 साल का बच्चा घर से नाराज होकर लापता, परिजन परेशान

निगोहां। निगोहां थाना क्षेत्र के भैरमपुर मजरा मीरखनगर गांव से एक 10 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भैरमपुर निवासी आशीष कुमार का पुत्र बीते 29 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे घर से नाराज होकर कहीं चला गया।परिजनों ने बताया कि बालक बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। परिजन पूरे इलाके में और रिश्तेदारों के यहां बच्चे की तलाश कर चुके हैं लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।बच्चे की गुमशुदगी को लेकर पिता ने निगोहां थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा इलाके में खोजबीन शुरू कर दी गई है।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि बच्चे को जल्द से जल्द खोजने के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।