सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 14 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज
दिनांक 20.10.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक
कब्जे से मालफड़ का 5350/- रूपये, जामा तलाशी का 1040/-रूपये व 52 ताश के पत्ते (01 गड्डी) बरामद-
थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा रविवार को 14 अभियुक्त 1. नरेन्द्र पटेल पुत्र राम अधार पटेल 2. अनुराग महतो पुत्र अजय महतो 3. सुनील कुमार धुरिया पुत्र गामा धुरिया 4. विकास पटेल पुत्र अरूण पटेल 5. धीरज पटेल पुत्र हेम राज पटेल 6. अमरजीत पटेल पुत्र दूधनाथ 7. धर्म सिंह पटेल पुत्र स्व0 छेदी लाल 8. मोहित पटेल पुत्र धनन्जय सिंह 9. समशेर सिंह पुत्र लालता प्रसाद 10. संदीप पटेल पुत्र सरजू प्रसाद प्रयागराज 11. राजेश कुमार पुत्र लालजी पटेल 12. महेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्व0 लालजी निवासीगण माधोपुर सघनगंज थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज 13. रंजीश कुमार यादव पुत्र शिव मूरत यादव 14. पंकज पुत्र श्रीरामजी निवासीगण नया का पुरा शेखपुर सठवा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माधोपुर के पास से जुआ खेलते हुये मालफड़ से प्राप्त 5350/- रूपये, जामा तलाशी का 1040/-रूपये व 52 ताश के पत्तों (01 गड्डी) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सोरांव पर धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।