मुक्त विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 25 को, 15 कंपनियां करेंगी 1500 की भर्ती

प्रयागराज २३ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ ज्ञानप्रकाश यादव ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 15 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा लगभग 1500 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं। मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों को इस हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिसके पश्चात वे साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। डॉ यादव ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा की है कि वह अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
बीमा सखी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सपन्न
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी पद पर चयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक सौरभ जैन द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ सत्येंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री मनोज कुमार बलवंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 128 छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया।