195 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं त्रिशूल दीक्षा प्रतिज्ञा

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर आनंदी देवी इंटर कॉलेज में बजरंग दल द्वारा आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्य क्रम में अवध प्रांत प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह रहे उन्होंने कहा मां दीक्षा हिंदू रक्षा त्रिशूल दीक्षा हिंदू रक्षा के लिए है जिन्होंने त्रिशूल की तुलना भगवान शंकर के त्रिशूल से कि इससे डर समाप्त होता है उसे स्वयं की रक्षा होती है समाज की रक्षा होती है 33 कोटी देवी देवताओं को मानने वाला हिंदू समाज स्वयं ही निशस्त्र है जबकि उसकी सभी देवताओं के पास शास्त्र और शास्त्र दोनों हैं बजरंग दल को के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है पाकिस्तान से होने वाले आक्रमण को कैसे समाज को जगाया जाए और सहायता की जाए बजरंग दल समाज को जगाने का कार्य करना जैसे जामवंत हनुमान जी की शक्तियों को याद दिलाया था बजरंग दल देश का बल, देश के विधर्मियों को नष्ट करने के लिए बजरंग दल उसकी जड़ों में मट्ठा डालने का कार्य करेगा त्रिशूल प्राप्त करने वाले कार्यक्रम को विपुल जी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख में प्रतिक्रिया दिलाते हुए कहा त्रिशूल स्वयं एवं समाज की रक्षा के लिए है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुद्ध प्रकाश ,जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह , जिला संगठन मंत्री अरविंद जी ,जिला संयोजक बजरंग दल अनुज भदोरिया, जिला सह मंत्री आशीष जी ने मंच का संचालन किया विभाग सह मंत्री उत्तम जी, जिला सह मंत्री चंद्रकांत जी, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रियांशु जी ,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, नगर मंत्री संदीप सक्सेना, उपाध्यक्ष श्याम बाबा टेढ़े हनुमान मंदिर के महंत अति उपस्थित रहे