ट्रक से कुचलने से 2 किशोरों की मौत

रिपोर्ट रियासत अली
रामकोट (सीतापुर)। थाना क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक से कुचलने से 2 किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई।
रविवार देर रात रामकोट थाना इलाके के इन्दरानगर निवासी राजकुमार (16) और सौरभ (15) किसी शादी समारोह में बैंड बाजा बजाकर साईकिल से घर वापस लौट रहे थे रास्ते में कटीली पेपर मिल के पास सीतापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए आनन-फानन में घायल किशोरों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पड़ोसी ही थे, यदि किसी शादी समारोह में काम मिल जाता था तो वे परिवार के भरण पोषण के लिए चले जाते थे।
परिजनों का इस वीभत्स हादसे को लेकर परिजन बदहवास हैं।कटीली चौकी प्रभारी शिव बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रक को मौके से पकड़ लिया गया है चालक फरार है उसकी भी तलाश की जा रही है।