एक राष्ट्र – एक चुनाव विषयक संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
इटियाथोक, गोण्डा। कस्बा/बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनजीओ प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खरगपुर चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी व विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुरेश पांडेय नें संगोष्ठी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संयोजन एनजीओ प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ. रामानंद तिवारी व संचालन रवि प्रकाश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की आवश्यकता, इसके लाभ एवं संभावित चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने इसे लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। संगोष्ठी में विद्यालय के हाई स्कूल टॉप करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को उत्कर्ष फाउंडेशन के द्वारा स्मृति चिन्ह, सामान्य ज्ञान की पुस्तक व पेन देकर सम्मानित किया गया। विनोद तिवारी, सत्यव्रत ओझा, सन्तोष चौरसिया, राकेश चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी, रामनाथ मोर्या गोरेलाल शुक्ला,कक्कू सिंह, कपिलेश्वर शुक्ला,अजय राठौर,मंडल राहुल ओझा,राजेश ओझा, सुनील द्विवेद्वी सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।