उत्तर प्रदेशगोण्डा

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले रामलीला मैदान पंतनगर गोंडा में एक बैठक हुई संपन्न

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले रामलीला मैदान पंतनगर गोंडा में एक बैठक संपन्न हुई ।।
जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा व संचालन वजीरगंज अध्यक्ष राजकुमार ने किया बैठक के उपरांत शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा को सौंपा गया । जिसमें पूर्व सत्र 2023 -24 में flnका प्रशिक्षण जनपद के समस्त बीआरसी पर शासन के निर्देशानुसार शिक्षक व शिक्षामित्रों ने प्राप्त किया था जिसका भोजन जलपान के धनराशि का भुगतान शिक्षकों/ शिक्षामित्रों के खातों से करना था . किंतु लगभग 2200शिक्षको /शिक्षामित्रों का भुगतान पटल लिपिक के लापरवाही के कारण खाते में स्थानांतरित नहीं हुआ और सत्र के अंत में धनराशि शासन को वापस चला गया । भुगतान करने हेतु संगठन द्वारा पूर्व मे भी आप महोदय से अनुरोध किया था किंतु कोई कार्यवाही नही हुई है ऐसे लापरवाह कर्मचारी के कारण विभाग की छबि धूमिल हो रही है इसलिए संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए भुगतान कराने की कृपा करें ।
2. खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षामित्रों का स्पष्टीकरण आप महोदय के कार्यालय में दर्जनों लंबित है जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए बाधित मानदेय बहाल कराने की कृपा करें।
3. महोदय 1 अगस्त 2014 को 949 प्रथम बैच तथा द्वितीय बैच 20 मई 2015 को 1108 शिक्षामित्रों का शासन के निर्देशानुसार शिक्षक के पद पर समायोजित किया गया था इस अवधि में संबंधित शिक्षामित्रो से 87 रुपए प्रतिमाह एलआईसी बीमा हेतु जुलाई 17 तक धनराशि ली गई थी किन्तु समायोजन निरस्त होने के उपरांत ली गई उपरोक्त धनराशि को अद्यतन संबंधित शिक्षामित्रो को वापस नहीं किया गया आप महोदय से सादर निवेदन है कि ली गई धनराशि संबंधित शिक्षामित्रों को वापस दिलाने की कृपा की जाए अतः आप महोदय से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समस्याओं का समाधान कराने की कृपा करें।
इस मौके पर, जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडे अभिमन्यु मिश्र जिला मंत्री शिव शंकर झंझरी कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष गण राघवेंद्र प्रताप सिंह रिंकू सिंह सरवन कुमार शुक्ला , राजकुमार शुक्ला, फिरोज अहमद, शिवकुमार जायसवाल राकेश कुमार सिंह कृष्ण कुमार पांडे प्रचार मंत्री, राकेश कुमार शुक्ला बैजनाथ तिवारी अनिल सिंह राम प्रताप मिश्रा सुशीला यादव निर्मल श्रीवास्तव राजू कुमार राजकुमार अध्यक्ष वजीरगंज राम बदल शुक्ला विजय कुमार दुबे मोहम्मद फारूक हनुमान प्रसाद शुक्ला दिनेश कुमार मिश्रा , अर्चना गुप्ता सूरज लाल शिव कुमार जायसवाल राकेश सिंह वजीरगंज राकेश सिंह पङरी ओमप्रकाश रामेश्वर प्रसाद शिव शंकर यादव अरविंद यादव झंझरी आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button