एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए प्रबुद्ध हुआ समागम

रिपोर्ट -राहुल मिश्रा
सीतापुर मिश्रिख मे एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए प्रबुद्ध समागम हुआ वही मिश्रिख तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत मिश्रिख विधायक श्री राम कृष्ण भार्गव पुलिस विभाग पर भड़के और जनता के प्रति अभद्रताओंको त्वरित समाप्त कर ठीक से काम करने का आदेश दिया वही वर्षों से चले आ रहे अथक प्रयास में लगे गोमती के दूसरी तरफ बसा ग्राम गोहिलारी सीतापुर का एक गांव जिससे विभिन्न हरदोई जिले के गांव जुड़े हुए हैं जिन्हें नैमिष धाम जाने के लिए गोमती नदी पर पैंटून पुल आशा लगाए हुए थे जिस पर माननीय विधायक जी ने प्रस्ताव भी किया था आज समाधान दिवस पर माननीय जिलाधिकारी महोदय अभिषेक आनंद जी से जब इस वार्ता हुई हुई तो सेतु निगम के विभिन्न कर्मचारी से पूछताछ के दौरान पाया गया पुल का प्रस्ताव पारित पास हो चुका है और तत्काल ही पैटर्न पुल की व्यवस्था गोमती नदी के दंगा घाट पर उपलब्ध होगी यह समाचार हम सबके लिए बहुत ही सुखद समाचार है जो हमारे पूर्वजों से लेकर हमारी पीडिया तक नहीं हुआ आज संभवत होने वाला है हम सब के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं इस सभी के लिए माननीय विधायक एवं माननीय मिश्रिख सांसद श्री अशोक कुमार रावत जी को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद
साथ ही हम आपको बता दें हमारे बचपन के मित्र जो शिक्षण संस्थान में कुछ दिन साथ रहे आदरणीय भागवत कथा वाचक एवं चेतावनी भजन के मशहूर गायक सुरेश चंद्र अवस्थी जी से वर्षों बाद मुलाकात हुई और हम दोनों मिलकर अपने भूली बिसरी यादों को एक दूसरे से साझा किया एवं विकासखंड मिश्रिख के आदरणीय खंड विकास अधिकारी महोदय जी के चोखा वाटि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माननीय विधायक रामकृष्ण भार्गव जी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अजय भार्गव जी जिला अधिकारी महोदय अभिषेक आनंद जी उप जिला अधिकारी महोदय मिश्रा जी सीतापुर जिला एसपी अंकुल अग्रवाल जी एवं तमाम मित्रगण मौजूद रहे