स्वच्छ महाकुंभ पर राधारमण इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी

प्रयागराज 29 नवंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुंभ 2025 को भब्य दिब्य सुन्दर स्वच्छ बनाए रखने के लिये राधारमण इण्टर कालेज दारागंज के छात्र छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली निकालकर जो प्रयागराज संगम स्टेशन कच्ची सड़क निराला चौक पर बच्चों द्वारा एक नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक करते हुए बच्चों ने अपने गीत के माध्यम से और हाथ में स्लोगन लिखे तिख्ती लेकर लोगों से रास्ते भर अपील करते हुए कह रहे थे। महाकुम्भ को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये पॉलिथिन का इस्तेमाल न करें उसके स्थान कपड़े के झोले, मिट्टी के कुल्हड़,कप कागज के, ग्लास,पत्तल, का प्रयोग करें। बच्चों के नुक्कड नाटक को देख कर लोगों ने तालिया बजाकर बच्चों के किये गये अपील को और लोगो के बीच जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। रैली का नेतृत्व स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी सिंगल यूज प्लास्टिक को न इस्तेमाल करने के लिये लोगो से अपिल किया कालेज के प्रबन्धक शिरिश अग्रवाल ने भी लोगों से महाकुम्भ को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिये लोगों से स्वच्छता पॉलिथिन के प्रति जागरुक किया कालेज के प्रिसपल जैन ने अपने क्लास के शिक्षको से रोज अपने क्लास मे 5 मिनट बच्चों को स्वच्छता के प्रति बताये।रैली के अंत मे सभी लोगों को दुकानजी ने स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया। उपस्थित लोगो में भी अपने अपने महाकुम्भ को भब्य दिब्य बनाने के लिए विचार दिये।