शादी समारोह में जा रहे युवक की डीसीएम टक्कर से मौत

निगोहां। संवाददाता
शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे निगोहां के एक मजदूर का रायबरेली के बछरावां में एक डीसीएम की टक्कर से गभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन घायल हो सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डीसीएम चालक ने मौके पर डीसीएम छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी।
निगोहां निवासी मजदूर नीरज कुमार रावत (35)जो अपनी पत्नी रूपरानी व एक बेटी दो साल बेटी कीर्ति और मां आशादेवी के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार मे पालन पोषण करता था पत्नी 4 माह की गर्भवती भी है।पत्नी ने बताया कि उसके पति बुधवार देर शाम करीब 9 बजे वह रायबरेली मेहरौरा में एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे इनकी बाइक जैसे ही बछरावां सारी खेडा मोड़ के पास पहुची की लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे नीरज गंभीर रुप से घायल हो गए।राहगीरों सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन घायल हो सीएचसी बछरावां भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डीसीएम चालक ने मौके पर डीसीएम छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी।मौत की खबर सुन घर मे कोहराम मच गया।मृतक चार भाई थे जिसमें वह सबसे बड़ा था मृतक के पिता रामप्रसाद और एक छोटे भाई छोटू की पहले ही करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।भाई धीरज व सौरभ अलग अलग मकान बनाकर परिवार समेत रहते है।