अवैध तमन्चे से हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: शादी मे अवैध तमन्चे से हर्ष फायरिंग करना युवक को भारी पड गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशान देही पर अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार पुलिस को सूचना मिली कि चौखड़िया गांव में एक युवक अपनी हनक जमाने के लिए अवैध तमंचे से शादी में हर्ष फायरिंग कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना अध्यक्ष अभय सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित कर चौखड़िया गांव में युवक की तलाश शुरू की। सूचना पर पुलिस ने अवैध तमंचे से शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक सुभाष सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम चौखड़िया को चारू बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनके निशान देही पर फायरिंग कर करने वाला अवैध तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस ने संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया। युवक को गिरफ्तार करते समय उत्कर्ष पांडे, अमर पटेल, रोशन सिंह, सुनील यादव, राम अवतार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।