अपर उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,। दिये आवश्यक निर्देश

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। अपर उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देने तथा मरीजों के बैठने की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।जिला अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को अपर उप जिला अधिकारी यशवंत राव ने खरगूपुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने लेबर रूम व दवा वितरण कक्ष के साथ ही स्टॉक रूम का निरीक्षण किया।साथ ही अस्पताल में आए मरीजों से भी व्यवस्था के बाबत जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां सीबीसी तथा पीटीआई एवं एआरबी मशीन खराब होने की बात प्रकाश में आई।अधीक्षक डॉ अजय कुमार यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है।शीघ्र ही सही हो जाएगा।अपर उप जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई में सुधार करने के अलावा यहां आने वाले मरीज को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया और अस्पताल के कार्यों को संतोषजनक बताया।निरीक्षण के दौरान डॉ. श्वेता त्रिपाठी,डॉ उमेश वर्मा, रजत गुप्ता,सदफ खान,मंजू शुक्ल,रवि श्रीवास्तव सहित कर्मचारी मौजूद रहे ।