उत्तर प्रदेशगोण्डा

अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रशासनिक कार्यवाही संपन्न

ग्राम बरौली में गाटा संख्या 1676 क्षेत्रफल 0.809 हेक्टेयर की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा।
दिनांक 07 मई 2025
उप जिलाधिकारी तरबगंज श्री राजीव मोहन सक्सेना के निर्देशन में तहसील तरबगंज के ग्राम बरौली, परगना ग्वारिच, थाना उमरीबेगमगंज स्थित गाटा संख्या 1676, रकबा 0.809 हेक्टेयर शासकीय भूमि, जो अभिलेखों में “स्कूल फार्म” के रूप में दर्ज है, से अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने की कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

पूर्व में की गई पैमाइश के दौरान उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

दिनांक 07 मई 2025 को प्रातः संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशासनिक अमले द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान SO उमरीबेगमगंज की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई, जिससे संपूर्ण कार्यवाही शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुई।

अवैध अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही में क्षेत्रीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।

उप जिलाधिकारी तरबगंज द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है एवं भविष्य में भी इस प्रकार की प्रवृत्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button