माधौगण कस्बा में प्राइवेट दूधिया के द्वारा बैचा जा रहा है मिलावटी दूध

माधौगण जालौन, माधौगण कस्बा मैं प्राइवेट दूधियाओं के द्वारा केमिकल द्वारा बनाया गया मिलावटी दूध खुलेआम कस्बा में बेचा जा रहा है केमिकल युक्त मिलावटी दूध को छोटे-छोटे बच्चे पीते हैं जिससे आए दिन बीमार हो रहे हैं क्योंकि दूध में केमिकल मिलाया जाता है जो बहुत ही घातक है प्राइवेट दूधिया अपने पैसा कमाने के चक्कर में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं केमिकल इतना घातक है केमिकल युक्त मिलावटी दूध से आए दिन बच्चे घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं इसको संज्ञान में लेकर प्रशासन को तुरंत दूसरे की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले दूधियायों पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए और उनकी दूध की जांच करके इन पर कानूनी कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि दूधियाओं के इतने हौसले बुलंद हैं कि वह आम जनता को खुलेआम केमिकल युक्त दूध बेच रहे हैं जब आम जनता ने इसकी शिकायत दूधियाओ से की तो लौटकर वह झगड़ा फसाद के लिए तैयार रहते हैं जबकि होली का त्यौहार आ रहा है तो दूधिया मिलावटी दूध से खाया तैयार करते हैं जो दुकानों पर बेचकर जिससे मिठाई बनाई जाती है जो बहुत ही घातक है आम आदमी त्यौहार के अवसर पर दुकानों से मिठाई खरीदने हैं और उनको यह मालूम नहीं है कि यह मिठाई केमिकल युक्त दूध से बनाई गई है जो बहुत ही घातक हैं जिसको खाने से कई बीमारियां होती हैं जबकि प्रशासन हर त्यौहार पर दुकानों पर छापेमारी करता है और कुंतलों के हिसाब से खुआ पकड़ा जाता है जो बिना दूध के ही तैयार किया जाता है जिसमें केमिकल मिलाया जाता है