उत्तर प्रदेशबरेली

मंडल अध्यक्ष बनने पैनल में नाम के लिए पैरवी तेज

बरेली। संगठन के चुनाव को लेकर भाजपा में सरगर्मी तेज हो गई है। महानगर, बरेली, आंवला में दावेदारों की सूची लंबी होने के कारण पैनल में नाम शामिल करने को लेकर खींचतान मची हुई है। मंडल अध्यक्ष बनने के लिए बड़े नेताओं से पैरवी भी कराई जा रही है।
संगठन चुनाव को लेकर पदाधिकारी बनने की चाह रखने वाले सक्रिय कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अपना नाम आगे कराने में जुट हुए हैं। महानगर, आंवला और बरेली में मंडलों के अध्यक्ष पद के लिए काफी संख्या में आवेदन आए हैं। एक से अधिक नामांकन होने के कारण चुनाव अधिकारी भी सोच समझकर फैसला लेना चाहते हैं। संगठन का चुनाव कराने का दायित्व संभालने वाले पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारी इसको लेकर सजग हैं, ताकि सभी के साथ समन्वय बना रहे और इसको लेकर मनमुटाव की स्थित पैदा न हो।

इसी वजह से नामांकन पत्रों की जांच कर सभी पद के लिए तीन कार्यकर्ताओं के नाम पैनल में भेजे जा रहे हैं। इसमें पार्टी के प्रदेश कार्यालय से इसी सप्ताह सूची जारी कर दी जाएगी। इस बार संगठन चुनाव को लेकर सख्त नियम भी बनाए गए हैं। इसके तहत 2019 से अब तक दो कार्यकाल में मंडल अध्यक्ष रहे नेताओं को इस बार उसी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उन्हें दूसरे पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इसके लिए आयु सीमा 35 से 45 साल तय की गई है, जो लोग 2024 में मंडल अध्यक्ष बने हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या विवाद में शामिल रहे हैं और शिकायत सही पाई गई है तो उनके नाम भी सूची से बाहर कर दिए जाएंगे। मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी ने बताया कि अंतिम सूची प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। वहीं से मंडल अध्यक्षों की घोषणा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button