योगीराज में आम जनता सुरक्षित नहीं – अजय राय

प्रयागराज ०१ म ई
बीके यादव/बालजी दैनिक
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय तथा प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह नैनी के ए डी ए कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई निर्मम हत्या पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ उनके आवास जाकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और संयुक्त रूप से कहा कि इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे प्रयागराज को हिला कर रख दिया।स्व. अरुण श्रीवास्तव जी एवं उनकी धर्मपत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या न सिर्फ दुःखद है बल्कि यह कानून व्यवस्था की विफलता का भी प्रमाण है।
यह सिर्फ संवेदना नहीं, न्याय की माँग है।
प्रशासन को तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, अपराधियों के ऊपर सरकार का कोई भी अंकुश नहीं है जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है कि चारों तरफ अपराधीयो की बाढ़ जैसी दिखाई देती है इसके बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अपने खोखले दावों के गुणगान करने में लगे हुए हैं।
संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन,अनिल द्विवेदी, क्रांति शुक्ला, लल्लन पटेल, प्रवीण सिंह भोले, विवेक पांडेय, कमल शर्मा,अभिषेक शुक्ला,अशोक सिंह राजेंद्र श्रीवास्तव, राजू भारतीय, नागेश भारतीय उपस्थित रहे।