हम सभी मानव को जानवरों के प्रति इंसानियत रखनी चाहिए सभी को ईश्वर ने बनाया – बसंत राम

जानवरों की प्यास बुझाने के लिए पानी की हौदी रविवार से क्षेत्रों में रखने का कार्य होगा शुरू
मां शांति सेवा फाउंडेशन अयोध्या बेजुबानो के लिए समर्पित संस्था
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l मां शांति सेवा फाउंडेशन अयोध्या प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी के आरंभ में बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने हेतु हौदी रखने का कार्य होगा शुरू। फाउंडेशन कार्यालय पर संस्थापक बसंत राम के नेतृत्व में समाजसेवी गण एकत्र हुए संस्थापक बसंत राम ने सदस्यों से राय लिया कि मानव की तरह ईश्वर ने पशु पक्षियों को भी बनाया है इंसानों के लिए सभी प्रकार के संसाधन बने हुए हैं लेकिन बेजुबान जानवर इंसानों के अधीन है हम सभी मानव को जानवरों के प्रति इंसानियत रखनी चाहिए। ऐसे में मानव की तरह पशु पक्षियों को भी प्यास लगती है उनके लिए पानी की व्यवस्था हम सबको मिलकर करनी चाहिए। बसंत राम ने कहा कि जहां पर लोग पानी स्वेच्छा से भर सके वहां पर हौदी रखने का कार्य सभी लोग मिलकर करिए उपस्थित सदस्य राम शंकर, नेहा कुमारी, पुष्पा गुप्ता एडवोकेट, मनीष गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किया संस्थापक बसंत राम ने बताया कि रविवार से विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर लोग स्वेच्छा से पानी भर सके वहां पर हौदी रखने का कार्य किया जाएगा, जिससे बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाई जा सके l यही मानव का धर्म है सेवा परमो धर्म संस्थापक बसंत राम ने बताया कि रविवार को उपसभापति नगर निगम राजेश गोंड के कर कमलों से शुभारंभ किया जाएगा।