ग्रामोदय विवि के अभियांत्रिकी विषय के पुरा छात्रों ने आईटी प्रयोगशाला को उपकरण भेंट किए

बीके यादव/ बालजी दैनिक
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने पुरा छात्रों के सकारात्मक पहल को सराहा
चित्रकूट,03 मई 2055
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियान्त्रिकी एवं प्राद्यौगिकी संकाय (पूर्व नाम : आई.पी.एस.टी.) के पूर्व छात्र समुदाय द्वारा आई टी लैब को उन्नत और आधुनिक बनाने के अपने प्रयास की श्रृंखला में आज सूचना प्राद्यौगिकी पाठ्यक्रम के डेटा कम्युनिकेशन लैब में उपयोग के लिए उन्नत किस्म के कम्प्यूटर, वर्कस्टेशन, कई प्रकार के राऊटर, फ़ायरवॉल, एक्सेस पॉइंट्स एवं स्विच जैसी नेटवर्किंग डिवाइस को भेंट किया। कुलगुरु प्रो भरत मिश्र ने पुरा छात्रों के इस सकारात्मक पहल की सराहना की। पुरा छात्र समुदाय के अभिषेक भार्गव, ऋतुराज जैन एवं अमित सिंह ने अपने दो दिवसीय प्रवास में प्रयोगशाला को समृद्ध करने में महती भूमिका निभाई। साथ ही इन उपकरणों के उपयोग दिशा निर्देश और प्रस्तुतीकरण का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि सत्र 1993-94 एवं अन्य बैचों के पुरा छात्र वार्षिक सम्मलेन करते हैं तथा विश्वविद्यालय को समृद्ध बनाने में अपने योगदान का प्रस्ताव रखते हैं। पुरा छात्रों द्वारा विद्यार्थियों के हित में अनेक शैक्षणिक एवं नवाचार के विशेष सत्र आयोजित किये जाते हैं।
इस अवसर पर संकाय के अधिष्ठाता डॉ आञ्जनेय पाण्डेय, शिक्षक , प्रयोगशाला स्टाफ, कर्मचारी, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अधिष्ठाता डॉ आञ्जनेय पाण्डेय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।