छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल तकनीकी और व्यावसायिक दिशा मे मजबूत करने का कार्य हो रहा – आलोक सिंह रोहित

20 छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत वितरण हुआ टैबलेट
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
हैदरगंज, अयोध्या। तकनीकी ज्ञान के बल पर सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस लिए छात्र-छात्राओं को डिजिटल ज्ञान से लैस करने के लिए उन्हें लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल देकर व्यावसायिक दिशा मे मजबूत करने का कार्य हो रहा है। जिसमें देश-प्रदेश की सरकार अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही है। उक्त विचार समारोह के दौरान टेबलेट वितरण करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह ‘रोहित’ ने मंगलवार को व्यक्त किया। शिक्षा क्षेत्र तारुन थाना हैदरगंज क्षेत्र के खपराडीह कटौना स्थित मोतीलाल देवी प्रसाद आईटीआई कॉलेज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जि. प. सदस्य रामस्वरूप फैजाबादी व संचालन प्रदीप कनौजिया ने किया। मुख्य अतिथि ने जिला पंचायत से बनी सीसी मार्ग का भी फीता काट कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात समारोह की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। मुख्य अतिथि सहित अतिथियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित दुबे व प्रबंधक राजकुमार पांडेय आदि शिक्षकों ने फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।आईटीआई कॉलेज के खुशी, मधु केतकी, सारस्वत दुबे, अभी पांडे, सौरभ गुप्ता, शिवम तिवारी, अमरेंद्र वर्मा, पंकज सिंह यादव सहित 20 छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनिवास तिवारी, मंडल अध्यक्ष के के तिवारी, महेंद्र मिश्रा, भास्कर तिवारी, दिनेश यादव, जितेंद्र वर्मा, राज मंगल पांडेय, पवन भारती, विनय कुमार पांडेय, पुष्पेंद्र उर्फ आशू गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रबंधक राजकुमार पांडेय ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया।