उत्तर प्रदेशसीतापुर
उ०प्र० के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा० अम्मार रिजवी द्वारा अमृत सरोवर का किया गया उद्घाटन

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर)। महमूदाबाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शेखपुर में नवनिर्मित अब्दुल कलाम आजाद अमृत सरोवर का उद्घाटन उ०प्र० के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा० अम्मार रिजवी द्वारा किया गया। इस मौके पर डाक्टर रिजवी ने वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान सैय्यद उवैस हैदर काजमी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर किया। डा० अम्मार रिजवी ने कहा कि मेरा काफी समय पहले विगत 1974 से शेखपुर से नाता रहा है।इस क्षेत्र के विकास में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० अली मियां का बड़ा योगदान रहा है। मैं हमेशा शेखपुर और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।
इस अवसर पर आशू मियां,अमीन, बहाउद्दीन,वसीम, हाशिम, राधेश्याम, राजेन्द्र व इरफान सहित क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।