अनुराग कश्यप के विवादित बयान सर्वेश पाठक ने दिया खुला चैलेंज…

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा:अनुराग कश्यप के विवादित बोल पर खुला चैलेंज देते हुए भारतीय जनता पार्टी के अनुषंगिक संगठन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने बताया जिस प्रकार आचार्य चाणक्य ने अपने समाज को जमीन से उठाकर राजा बनाने का काम किया था,जिस समाज ने देश की मिट्टी चमन का एहसास दिया है जिस समाज के बनाए गए बर्तन को हम त्योहारों में प्रयोग करते हैं अरे मूर्ख मैं तुमसे कहना चाहता हूँ कि हमारे ब्राह्मण समाज को तुम इतना गया गुजरा मत समझो हमारा बुद्धि जीवी समाज सब समझता है तुम्हारे अंदर अगर भुखमरी की नौबत आती थी तो तुम आ करके समाज के सामने झुकते तो तुम पर दया की जाती परंतु तुमने जो किया है तुम्हारे ऊपर एक अर्ज है
काटकर गैरों की टांगे खुद लगा लेते हैं लोग इस शहर में इस कदर भी कद बढ़ा लेते हैं लोग ब्राह्म णों का सहारा लेकर करोड़ों कमाने वाले अनुराग कश्यप क्या इस बात को पियूष मिश्रा, मनोज वाज पेई और पंकज त्रिपाठी के सामने ये…. वाली बात बोल सकते हैं।भारतीय संस्कृति और भारतीय मू ल्यों का परिहास करने वाली सिनेमा बनाकर हि न्दी सिनेमा को गर्त में पहुँचाने वाले,अनुराग कश्य प अब ब्राहमणों का सहारा लेकर अपनी फिल्म हि ट कराना चाहता है,मै पूरे ब्राह्मण समाज से निवे दन करता है कि इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए इस व्यक्त्ति की फिल्मों का बहिष्कार करें।
दुनिया केवल वहीं तक पहुंच पाई है जहां तक ब्रा ह्मण के दृष्टि पहुंची है,ब्राह्मण शास्त्र एवं शास्त्र दोनों में निपुण होता है।