जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

प्रयागराज 20 नवम्वर
बीके यादव/बालजी दैनिक
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है। यह परीक्षा एक ऐसा मंच प्रदान करती है जहाँ छात्र गणित, विज्ञान, भाषा और सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि स्पर्धा एक छात्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, उन्हें लक्ष्य निर्धारित करने, कड़ी मेहनत करने और लगातार सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करती है, इसी उद्देश्य के साथ यह परीक्षा सिर्फ़ एक परीक्षा ही नहीं; यह एक उज्जवल शैक्षणिक भविष्य के निर्माण की दिशा में एक कदम है, जो छात्रों को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है, और उन्हें जीवन भर की यात्रा के रूप में सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया की परीक्षा 3 स्तर पर आयोजित की जाएगी, प्रथम स्तर में कक्षा 3 से 5 तक, द्वितीय स्तर में कक्षा 6 से 8 तक एवं तृतीय स्तर में कक्षा 9 एवं 10 तक के जनपद प्रयागराज के समस्त इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से, गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज से फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल दिया जाएगा एवं समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समस्त जानकारी विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा की वेबसाइट sites.google.com/view/vidyapratibhaspardha पर देख सकते हैं।