लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला, महिला ने पुलिस से की न्याय की गुहार..

मोहनलालगंज। नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलिया कस्बा की रहने वाली फूलमती पत्नी स्व. शिवनन्दन ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखित शिकायत के अनुसार बीते 29 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे गांव के विपक्षी पक्ष के लोगों द्वारा उनके बेटे योगेन्द्र पर जानलेवा हमला किया गया।फूलमती ने बताया कि उनके पड़ोसी गोपाल पुत्र मुगल तिवारी, शिवानी पत्नी गोपाल, रजनी पत्नी रामदेव, और मुन्नी उर्फ सरिता पुत्री रामदेव ने पुरानी रंजिश को लेकर पहले उनके साथ गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों और धारदार औजारों से उनके बेटे योगेन्द्र की बेरहमी से पिटाई की।हमले में योगेन्द्र को शरीर में गंभीर चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनके परिवार को डराने-धमकाने के इरादे से किया गया। पीड़िता फूलमती ने नगराम पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।