अयोध्याउत्तर प्रदेश

अवध विविः सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला हुुआ समापन

अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम चित्रकलाः प्रो0 आशुुतोष सिन्हा

प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला (फाइन आर्ट्स) विभाग एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन हुआ। सृजन शीर्षक के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा व मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ की सदस्य डॉ0 कुमुद सिंह ने छात्र-छात्राओं की कृतियों का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ कृति को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला के समापन पर प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम चित्रकला है। प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता परिचय दिया है जो समाज के लिए उपयोगी होगा। मुख्य अतिथि डॉ0 कुमुद सिंह ने छात्र-छात्रों की सृजनशीलता को उच्च कोटि का बताया और उन्हें उनकी कृति के लिए शुभाशीष प्रदान किया। कार्यशाला डाॅ0 प्रिया कुमारी ने छात्र-छात्राओं की कृतियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि ये भारत के भावी कलाकार है जो भारत का नाम विश्व पटल पर ले जाएंगे। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका एवं फाइन आर्ट की सहायक आचार्य डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं की कृतियों का प्रदर्शन किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। वही वन विभाग की श्रीमती उमा सिंह ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रीमा सिंह ने किया। इस अवसर डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 रचना श्रीवास्तव, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button