उत्तर प्रदेशप्रयागराज

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर व ज्याेतिष विज्ञान में बीए का काेर्स शुरू किया गया

प्रयागराज -२३ अप्रैल

बीके यादव/बालजी दैनिक

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में ग्रामीणांचल एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियाें हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र 2025- 26 से बीएससी एग्रीकल्चर तथा ज्योतिष विज्ञान में बीए काेर्स शुरू किया है। यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है कि नैक से बी प्लस ग्रेड प्राप्त यह विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर एनईपी 2020 पहले ही लागू कर चुका है। स्नातक स्तर पर एनईपी के अंतर्गत बीए प्रचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगाेल, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, ज्याेतिष शामिल हैं। साथ ही बीबीए, एमबीए, बीसिए, एमसीए, पीजीडीसिए, एमएसडब्ल्यू, एमएजेएमसी, बीलिब आई एस सी, एमलिब आई एससी, पीजी डिप्लाेमा इन फाेटाेग्राफी, विधि संकाय में बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम (साईबर लॉ), एलएलएम (कॉर्पोरेट कमर्शियल लॉ), एलएलएम(क्रिमिनल एण्ड सिक्युरिटी लॉ), शिक्षक-शिक्षा संकाय में बीएड, एमएड, बीएलएड, डीएलएड, बीपीईएस-एमपीईएस, विशेष शिक्षा के अंतर्गत बीएड एचआई, बीएड (आईडी), एमएड एचआई, डीएड(आईडीडी), डीएड (एचआई) विज्ञान संकाय में बीएससी एवं एमएससी भाैतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित में प्रवेश प्रारंभ हाे चुका है एवं वाणिज्य संकाय में बी० कॉम० एवं एम०कॉम० पाठ्यक्रम चल रहे हैं।
उपर्युक्त के सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के सिविल लाइन्स, सिटी ऑफिस में बुधवार काे अायाेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति प्राे० राेहित रमेश, प्रति कुलपति डॉ एस०सी० तिवारी, डीन एकैडेमिक्स डॉ रजेश तिवारी, प्रवेश प्रकाेष्ठ निदेशक श्री एसएस मिश्रा, कुलसचिव डॉ हिमांशु टण्डन ने काेर्स के विषय में विस्तृत जानकारी पत्रकाराें से साझा किया। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 से एन ई पी- 2020 आधारित नए पाठ्यक्रम बीएससी (एग्रीकल्चर)/बीएससी (एग्रीकल्चर) ऑनर्स, बी ए ऑनर्स वीथ रिसर्च ज्याेतिष एवं परास्नात्मक स्तर पर एमए ज्योतिष पाठ्यक्रम आरंभ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button