संगठित रहो शिक्षित बनो संघर्ष करो को विचारों में आत्मसात करना ही बाबा साहब के लिए सच्ची श्रद्धा होगी – प्रोफेसर नरेंद्र कुमार
ग्राम पंचायत लालपुर के डिहवा गाँव के निवासियों ने शोभा यात्रा निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक करने का प्रयास


बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
महबूबगंज अयोध्या l हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती का समारोह किया जा रहा है। ग्राम वासियो को बाबा साहेब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर 134 वें0 जन्मोत्सव समारोह को शोभा यात्रा निकाल कर धूम धाम से मनाया गया l ग्राम पंचायत लालपुर के मजरे डिहवा अयोध्या भारतीय संविधान के जनक, विश्व रत्न, दुनिया के महानतम अर्थशास्त्री, नारी मुक्तिदाता, महान समाज सुधारक की शोभायात्रा को बहुत ही भव्य तरीके से निकाला गया l जो प्रत्येक घर से होते हुए पूरे गाँव में संदेश देते हुए बाबा साहब के विचारों को अपनाने के लिए चर्चा की गयी l श्री कुमार ने लोगों से विशेष निवेदन किया की सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म और जाति और उग्रता की टिप्पणी करने से बचे l ऊर्जा , ध्यान , अभ्यास, करके ही बाबा साहेब ने सभी चीजों को व्यहार में लाकर ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की l शोभा यात्रा के दौरान जिस भी घर पर पहुँचते वहा सभी के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यस्था की गई थी l बाबा साहब के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हम सभी अपने समाज में जन्मे महापुरुष बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है l ग्राम पंचायत लालपुर के मजरे डिहवा में जिस तरह की जागरूकता बढ़ी है वह काफी काविले तारीफ़ है l डॉ कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों पिछड़ों, अछूतों के लिए जिसके लिए बाबा साहेब ने पता नही कितने दिन और रात मेहनत करके सबके हक अधिकार दिलाने के लिए संविधान जैसे ग्रंथ की रचना की l हमें अपनी विचार धारा को महापुरुषों को पढकर उनके रास्ते को अपनाये l हमेशा लोगों के बारे में अच्छा सोचे तभी सबका कल्याण होगा l जयंती समारोह को ग्राम प्रधान लालपुर शेरअली ने कहा कि बाबा साहब ज्ञान के भंडार थे l रवि शंकर जी ने कहा कि इस कार्य क्रम का उद्देश्य समाज को जागरूक करना है तथा महा पुरुषों के बारे मे बताना l त्रिभुवन जी ने कहा कि भारत को बुद्ध जी और आंबेडकर जी की बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है l महापुरुष के विचारो को केवल सुनने से भला नही होगा l शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब के बारे मे जितना भी जाना जाय उतना ही कम है l उनको पढने के साथ उनके रास्ते पर चलना से ही समाज और देश का नव निर्माण होगा l रविंद्र कुमार (पिंकू) ने बाबा के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमको जो आजादी मिली है उसके लिए बाबा साहब की देन है l जो हक अधिकार संविधान में मिला है वह भी बाबा साहब ने दिया है l इस अवसर पर अध्यक्ष धीरेन्द्र गौतम , उपाध्यक्ष सुभाष गौतम , कोषाध्यक्ष राहुल गौतम , सचिव अनूप गौतम, मंत्री – शैल कुमार महामंत्री – दीपक गौतम व्यवस्थापक सूरज गौतम संचालक – शिवम गौतम शिवम गौतम आंशिक गौतम धीरेंद्र गौतम, सुभाष गौतम, देव नारायण, अनूप गौतम, राहुल गौतम, शैल कुमार, आंशिक गौतम सूरज गौतम, दीपक गौतम, नितिन, राधेश्याम, संगम कुमार, रविशंकर, भानु, अजय कुमार रजनीश कुमार भल्लू, अरविंद कुमार, नरेंद्र कुमार, शिवम, शैलेंद्र, पवन कुमार, सतविजय, राकेश कुमार, राम अकबाल, वीरेंद्र कुमार गौतम (पिंटू )विंदश्वरी प्रसाद, देवा नन्द, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, ओम प्रकाश गौतम त्रिभुवन जी, शैलेंद्र कुमार यादव, प्रदीप कुमार, नरेंद्र बहादुर, राम प्रीत, रिंकू, राजकुमार, आकाश, साहिल, कल्लू, मोहित, दृष्टि त्यागी, साक्षी, कुवर विजय , हनुमान प्रसाद , शेलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, (पिंकू )अयोध्या प्रसाद,विजयकुमार, डॉ ओम प्रकाश, नाटे, द्वारिका प्रसाद, दिग्विजय भारती सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन शिवम गौतम ( त्यागी )ने किया l