रक्तदान सबसे पुनीत व नेक कार्य, रक्त का कोई विकल्प नहीं – सुरेन्द्र श्रीवास्तव

ब्लड मैन आकाश गुप्त के जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। ब्लड मैन के नाम से चर्चित आकाश गुप्त के जन्मदिन पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय अयोध्या के ब्लड बैंक मे किया गया। रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के पूर्व प्रबंधक राम बहल ने किया। रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त का कोई बिकल्प नहीं है और देश में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है लिहाजा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदाता देवतुल्य है और रक्तदान सबसे पुनीत व नेक कार्य है l संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था निरंतर कार्य कर रही है और संस्था द्वारा अब तक करीब 150 से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों मरीजों को ब्लड मुहैया कर उनकी जान बचाया गया है और समूचे देश में रक्त क्रांति लाने के उद्देश्य से संस्था रक्तदान से जुडी पत्रिका का प्रकाशन होंगा। संस्था संरक्षक राजेश चौबे ने कहा कि अयोध्या में किसी की मौत खून के अभाव में न हो इसके लिए संस्था के रक्तदाता हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते है। शिविर में आर्टिस्ट रिद्धि गुप्ता ने ब्लड मैन आकाश गुप्त की बनाई गयी स्क्रेच काफ़ी सराही गयी।
रक्तदान शिविर में डॉ फुजैल अहमद अंसारी, जनसंपर्क अधिकारी विन्देश्वरी प्रसाद, लैब टेक्निशियन अनिल सिंह, प्रभाकर मौर्य व अन्य का योगदान रहा। रक्तदान करने वालों में सैयद औम मोहम्मद, मो फरजान, अनुवेश पटेल, अजय सिंह कुशवाहा, श्रवण कुमार, मनीष कुमार सिंह, संजय गौड़ व अन्य रहे। इस मौक़े पर समाजसेविका रत्ना जायसवाल, नितेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, सुधीर श्रीवास्तव, इंद्र प्रीत सिंह वेदी,अंश पटेल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन से पूर्व सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।