जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा…..

मोहनलालगंज (लखनऊ)। नगराम थाना क्षेत्र के बजगहिया, बहरोली गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट और धमकी तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगराम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पहले पक्ष की ओर से रेखा देवी पत्नी रविन्द्र कुमार ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि 6 मई को सुबह करीब 9 बजे उनके पति रविन्द्र कुमार खेत की देखरेख के लिए गए थे। इसी दौरान गांव के ही शत्रोहन पुत्र सुरेश बहादुर, कृष्णा, रमलू पुत्रगण शत्रोहन, भूलई पुत्र अजात, अतुल पुत्र भूलई खेत पर पहुंचे और पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसमें रविन्द्र को चोटें आईं। रेखा देवी का आरोप है कि घटना के बावजूद सिर्फ एक आरोपी शत्रोहन पर ही कार्रवाई की गई, बाकी आरोपियों को छोड़ दिया गया।वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से रानी देवी पत्नी शत्रोहन लाल गोस्वामी ने 8 मई को थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि रविन्द्र कुमार और उनकी पत्नी रेखा देवी ने जबरन उनके बाग पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रानी देवी का कहना है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है।दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।