उत्तर प्रदेशसीतापुर
छप्पर में आग लगने से झुलसी भैंसे

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सीतापुर के रामपुर मथुरा क्षेत्र के तुलापुर लोधोनी में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां खस का तेल निकालते समय आग लगने से चार भैंसे झुलस गईं। जगदीश अपनी टंकी से खस फसल का तेल निकाल रहे थे, तभी अचानक करीब 3 बजे आग लग गई और छप्पर जल गया, जिसमें चार भैंसे बंधी हुई थीं। बाहर पड़ी खस की फसल भी जल गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घायल भैंसों का इलाज कराया जा रहा है ।