मोहनलालगंज में अवैध कब्जेदारों पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन मुक्त……

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज तहसील की ग्राम पंचायत पंचायत सिथौली कला मे गुरुवावर को राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। ग्राम सभा की गाटा संख्या 1634, कुल रकबा 0.6960 हेक्टेयर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में ‘ऊसर’ के रूप में दर्ज है, किंतु इसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए आँका गया है।राजस्व टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को हटाया गया और मौके पर कब्जेदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक और पटवारी की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। जाँच में अतिक्रमण की पुष्टि होते ही तत्काल पुलिस बल के साथ पहुँचकर कार्रवाई अमल में लाई गई।इस कार्रवाई से न केवल सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया, बल्कि गाँव के लोगों को यह संदेश भी गया कि शासन अब अवैध कब्जों के प्रति सख्त है। तहसील प्रशासन ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।