कुंभ को पालीथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा

बरेली। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से कुंभ को पालीथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से घर – घर से थैला और थाली का संग्रह किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली संघ कार्यालय पर आयोजित पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। बरेली जिले में भी यह अभियान शुरू हो चुका है। गतिविधि का यह अभियान पूरे कुम्भ मेले को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने का है। जिला बरेली केमिस्ट एसोसिएशन मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष रितेश मोहन गुप्ता महासचिव ने कहा।कि स्वच्छ कुंभ, जन जन का कुंभ है। समाज को जागरूक करके। हम इस सब महाअभियान को सफल बनाएंगे। पूरा कुंभ प्लास्टिक के गिलास व पतलों एवं पालीथीन से मुक्त रहना है। यही समाज से आव्हान है । धार्मिक संस्थानों के प्रमुख, शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख और समाज के लिए कार्य करने वाले बन्धु इस कार्य में पूर्ण मनोयोग से लगे है। और सहयोग कर रहे है । प्रचार प्रसार, होर्डिंग , बैनर के माध्यम से भी पूरे देश में इस अभियान को समाज को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है पर्यावरण को स्वच्छ रखना और कुंभ को पालीथीन मुक्त प्लास्टिक मुक्त बनाए रखना । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के क्षेत्र संयोजक रणवीर जी ने बताया कि समाज के द्वारा पूरे देश में इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है । बृज प्रांत की नारी शक्ति प्रमुख प्रीति सिंह ने कहा कि इस अभियान में नारी शक्ति की बड़ी ही अहम भूमिका है। पूरे परिवार और समाज को दिशा देने वाली नारी शक्ति इस अभियान में अपना पूर्ण योगदान दे रही है।
परिवार और समाज को जागरूक करने का कार्य नारी शक्ति का ही है । इस अभियान की योजना को लेकर बताया कि घर- घर कैसे पहुंचना है। इस सब की योजना कार्यकर्ताओ के साथ बना ली गई है। कार्यकर्ता इस अभियान में लग गए है । थैला और थाली को इकठ्ठा कर 100 – 100 के बंडल बना कर कुंभ भेजे जाएंगे। कुम्भ में साधु संतों को तथा वहां के अखाड़ों में भी इनका वितरण किया जाएगा ।
महानगर नारी शक्ति प्रमुख रचना सक्सेना ने बताया कि महानगर में इस अभियान के निमित थैला और थाली का संग्रह किया जा रहा है । कार्यक्रम में उपस्थित, विवेक पटेल, पुष्पेंद्र, प्रत्यूष दीक्षित,डॉ आनूजा, अर्चना सिंह, आशीष,नीतू,मोनिका सुरेंद्र अग्रवाल,समाज के बंधु व अन्य संस्थाएं जो स्वयं थैला और थाली कुम्भ भेजना चाहते है। वह महानगर संयोजक सुदीप अग्रवाल, सह संयोजक मनोज बाजपेई से संपर्क कर सकते हैं।