उत्तर प्रदेश
निगोहां में युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, मामला दर्ज…

निगोहां। निगोहां थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव की एक 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगोहा थाना क्षेत्र निवासी रामसागर ने निगोहां थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पुत्री को गांव के ही युवक शुभम पुत्र लक्ष्मी नारायण द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है।
परिजनों के अनुसार, युवती अचानक घर से गायब हो गई, जिसके बाद आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया है।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी का कहना है कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है और युवती की सकुशल वापसी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।