प्रतियोगिता के नाम पर हाथ तोड़ने वाले जिम संचालकों पर मुकदमा दर्ज

पिता ने जांच होने तक जिम बंद कराए जाने की मांग की है
प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से करेंगे शिकायत
निगोहा। रविवार को निगोहा में द फिटनेस वर्ड स्थित जिम में प्रतियोगिता के दौरान नाबालिग बेटे का हाथ तोड़ने के मामले में पीड़ित के पिता की शिकायत पर निगोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जिम संचालकों और जिम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।वही पिता ने उनकी बिना सहमति के उनके नाबालिग बेटे को जानलेवा प्रतियोगिता में शामिल करने पर सवाल खड़े करते हुए मांग की है कि जांच पूरी होने तक जिम को बंद किया जाए ताकि जो उनके बेटे के साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो और इस मामले को लेकर पीड़ित के पिता ने कहा इस पूरे मामले की शिकायत प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से भी करेगे।
बछरावां मदारपुर के रहने वाले रामेश्वर सिंह ने निगोहा पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि निगोहा कस्बा स्थित द फिटनेस वर्ड में उनके नाबालिग बेटे ने फौज में भर्ती होने की तैयारी के लिए ज्वाइन किया था।और जिम संचालकों की लापरवाही के चलते रविवार को उनके बेटे सूर्यांश का सपना चकनाचूर हो गया जिसको लेकर उनका बेटा और परिवार सदमे में आ गया है।वही जिम संचालकों ने बेटे के हाथ टूटने के बाद लापरवाह बने रहे।और दर्द से कराहते उनके बेटे को अस्पताल तक नही ले गए।सोमवार को निगोहा पुलिस ने जिम संचालकों पर पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जिम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। निगोहा एसएसआई अशोक गौड़ ने बताया कि अज्ञात जिम संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पिता ने कहा पूरे मामले की गहनता से हो जांच,आगे भी करेगे शिकायत
पीड़ित के पिता रामेश्वर सिंह ने जिम संचालकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त जिम संचालकों ने निगोहा कस्बे में अवैध तरीके से जिम खोल रखा है।साथ ही रविवार को जो जानलेवा प्रतियोगिता कराई वो भी नियम विरुद्ध थी।जिसकी शिकायत वो उच्च अधिकारियों से भी करेगे।