अयोध्याउत्तर प्रदेश

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा 07 से

494 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक के 431451 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सम सेमेस्टर परीक्षाएं 07 मई बुधवार से शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर मंगलवार दोपहर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्राचार्यो एवं केन्द्राध्यक्षों के साथ आॅफलाइन व आनलाइन बैठक हुई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा 07 मई से शुरू होकर 14 जून, 2025 तक चलेगी। इस तीन पालियों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में 494 केन्द्र बनाये गए है जिसमें 4 लाख 31 हजार 451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। उन्होंने प्राचार्यों व केन्द्राध्यक्षों से कहा कि पारदर्शीपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में आप सभी अनुभवी हैं। आपके बहुमूल्य सहयोग से ही नकलविहीन परीक्षा होनी है। पहले की भांति सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने में सहयोग अपेक्षित है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुुक्ल ने बताया कि स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 07 मई से तीन पालियों में प्रारम्भ होगी। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है और छह सचलदल नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 07 से 09 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 03 से सायं 05 बजे तक सम्पन्न होगी। तीन पालियों की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 431451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गत वर्ष की भांति परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी। इस बैठक में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, निजी सचिव कुलपति राजीव त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र पंत, राजीव कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button