मैज़ापुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल औऱ सीनियर सीडीआई अफसर हुसैन ने जन चेतना रैली को दिखाई हरी झंडी

कहा कि किसान गन्ने की शरदकालीन बोआई करें शुरू
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। गन्ना महाप्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी मैज़ापुर चीनी मिल ने कहा कि गन्ने की शरदकालीन बोआई करने का समय आ गया है। वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफसर हुसैन ने कहा कि किसान उन्नतशील प्रजातियों के गन्ने की बोआई करें। इसमें अच्छी पैदावार आती है । चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक पी के चतुर्वेदी ने कहा कि किसान सारा गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। गन्ने का भुगतान समय पर किया जाएगा।
चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ने कहा कि नवंबर से मिल का सत्र शुरू हो जाएगा। जन चेतना रैली में में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षण अफसर हुसैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने किसान रैली को संबोधित किया अध्यक्षता चीनी मिल के मुख्य महा प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने और संचालन पवन कुमार चतुर्वेदी ने किया।