प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित मुस्कान पुनर्वास केंद्र के बच्चो को किया गया सम्मानित

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण दिव्यांग बच्चों को दी गई बधाई
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l दिव्यांग बच्चों ने एक बार फिर बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराया ज्ञात हो कि प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या के दिव्यांग होनहार 24 बच्चे बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे, जिनका रिजल्ट 100% उत्तीर्ण रहा। इसमें 14 बच्चे प्रथम व 10 बच्चे द्वितीय श्रेणी में रहे। सभी बच्चे ना ही सुन सकते हैं और ना ही बोल सकते हैं l किंतु बुद्धि के अत्यंत ही तीव्र है और प्रत्येक बात को साइन लैंग्वेज से समझ लेते हैं। संस्था में शिक्षक साइन लैंग्वेज में ही पढ़ाते हैं तथा विज्ञान आदि प्रयोग व डेमोंसट्रेशन के द्वारा सीखाते हैं। संस्था की प्रधानाचार्य संगीता यादव, अंकिता सोनकर ,अनीता सोनकर, कान्तिपांडे ,अंशिका , समीक्षा श्रीवास्तव ,प्रियंका तिवारी, कल्पना मनोज सोनकर,आदि ने बच्चों के रिजल्ट पर खुशी व्यक्त की है और बच्चों को आगे भी इसी प्रकार परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया है। संस्था के प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी एवं सचिव सर्वेश अवस्थी द्वारा भी खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए संस्था की प्रधानाचार्य को सौपा है। संस्था की अध्यक्ष डॉ रानी अवस्थी का कहना है की प्रथम श्रेणी में पास होने वाले होनहार बच्चे बधाई के पात्र हैं तथा द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले बच्चे भी आगे परिश्रम करें व भविष्य में प्रथम आए यह संस्था के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। बच्चों की शिक्षा में शिक्षण सामग्री, स्पीच थेरेपी मशीन, कंप्यूटर आदि के लिए दिल्ली की संस्था दि बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप इंडिया के सहयोग की भी सराहना की है तथा कंपनी को हृदय से धन्यवाद दिया है कि दिव्यांगों की अच्छी शिक्षा हेतु सहयोग किया। द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले बच्चो को भी डॉक्टर रानी अवस्थी ने अपना स्नेह प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। सभी बच्चे बहुत ही खुश थे और आगे से अधिक मेहनत करने के लिए प्रण कर रहे थे।