अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जनपद गोंडा में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण अभियान का आयोजन

पेरी-अर्बन ग्रामों में चला वृहद स्वच्छता अभियान, सफाईकर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
दिनांक 01 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के नेतृत्व में जनपद गोंडा के 43 पेरी-अर्बन ग्रामों में एक दिवसीय वृहद स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण अभियान संचालित किया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों, नालियों एवं सड़कों की साफ-सफाई कराई गई तथा रोगों की रोकथाम हेतु फॉगिंग कार्य भी सम्पन्न कराया गया।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों से कुल ₹5963 का स्वच्छता शुल्क एकत्र किया गया, जिससे ग्रामीणजन की सहभागिता सुनिश्चित हुई। यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, अपितु श्रमिकों के सम्मान में स्वास्थ्य संबंधी पहल के रूप में भी महत्वपूर्ण रहा।
सफाई कार्यों के साथ-साथ सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कर्मियों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
इसी क्रम में कर्नलगंज विकास खंड के अंतर्गत नारायणपुर माझा एवं ढेमा ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की भी सफाई कराई गई। उक्त अभियान का उद्देश्य श्रमिकों के योगदान को सम्मान देना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता देना एवं जनमानस को सामूहिक प्रयासों हेतु प्रेरित करना रहा।