पुलिस टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

गुम हुए तीन बच्चे एक घंटे के भीतर बरामद कर किया सुपुर्द
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा हेतु निरंतर गश्त एवम् नियमानुसार यथासंभव सहायता हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज थाना कोतवाली देहात पर डायल 112- पीआरवी 6054 पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा जरिए दूरभाष बताया गया कि इवेंट सूचना संख्या-5388 समय 10:04 बजे कॉलर द्वारा अपने दो बच्चे सूर्यांश सिंह उम्र 6 वर्ष , श्रद्धा सिंह उम्र 4.5 वर्ष के साथ में पड़ोसी की एक बच्ची अन्या वर्मा उम्र 5 वर्ष नही मिल रहे है। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पँहुच कर परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी लेने के पश्चात गुमशुदा बच्चो की तत्काल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। गुमशुदा बच्चो की तलाश के दौरान उपरोक्त बच्चे पुलिस टीम को सदर बाजार थाना कोतवाली नगर सीतापुर क्षेत्र के अन्तर्गत सीतापुर शहर की तरफ जाते हुए मिले। जिन्हे एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजन के सुरक्षित सुपुर्द कर उसके घर रवाना किया गया। परिजन द्वारा पुलिस टीम को हार्दिक धन्यवाद एवम् आभार व्यक्त किया गया।