पुलिस टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

गुमशुदा बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों को किया सुपुर्द
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके चलते थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम को ड्यूटी के दौरान श्रीराम धर्मकांटा के पास एक 06 वर्षीय बालिका बच्चों के साथ खेलते हुए अपने घर का रास्ता भूल गई जिसके सम्बन्ध में स्थानीय लोगों व आने जाने वाले लोगों से तथा सूचना तन्त्र का प्रयोग करते हुए जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पवन की पुत्री है जिसकी गहनता से जांच करने पर बालिका का नाम अक्कू उम्र करीब 06 वर्ष पुत्री पवन मोहल्ला आदर्श नगर थाना कोतवाली देहात सीतापुर है। बालिका के परिजन को यथास्थिति से अवगत कराये जाने पर बालिका की माँ पूजा पत्नी पवन निवासी उपरोक्त उपस्थित थाना आयी जहां उन्हे बालिका अक्कू को तस्दीक के उपरान्त सकुशल सुपुर्द किया गया।