रबी अभियान को सुचारू बनाने के लिए कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

नहरों की सफाई से लेकर धान खरीद तक की व्यवस्था पर फोकस
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
देवीपाटन मण्डल, गोण्डा 19 नवंबर, 2024 – बुवाई सत्र के सुचारू संचालन के लिए देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने चार जिलों- गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
कमिश्नर ने रबी अभियान के मद्देनजर जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने को कहा है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कर इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नलकूपों का सुचारू संचालन: तकनीकी और वाह्य खराबी दूर कर नलकूपों के सफल संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी साधन सहकारी समितियों को नियमित रूप से खोलने, सचिवों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और डीएपी समेत अन्य उर्वरकों की उपलब्धता बनाए रखने पर जोर दिया गया है। साथ ही स्टॉक और रेट बोर्ड का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है।
यदि एक सचिव कई समितियों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, तो उनका रोस्टर तैयार कर हर समिति पर उनकी उपलब्धता और मोबाइल नंबर का प्रदर्शन किया जाए।
धान खरीद केंद्रों पर नियमित क्रियान्वयन, बिचौलियों पर निगरानी, संसाधनों की उपलब्धता और आवेदन पत्रों का सत्यापन सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कमिश्नर ने जिलाधिकारियों को इन बिंदुओं पर समयबद्ध कार्यवाही कर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस निर्देश से यह स्पष्ट है कि प्रशासन रबी अभियान को सफल और किसानों के हित में बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।