सीईओ विजय किरन आनंद को दी बधाई, कार्यभार संभालने रवाना

प्रयागराज
सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद :— सीईओ विजय किरन आनंद
एकजुट, हरिश्याम मानव कल्याण शोध समिति, ओम नमः शिवाय ने बुके, अंगवस्त्रम, मोमेंटो से किया विदाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रयागराज के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने आज नवनियुक्त सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी (सीईओ) / प्रभारी मेलाधिकारी महाकुंभ मेला प्रयागराज विजय किरन आनंद को कार्यालय में आज बुके देकर, माल्यार्पण कर, अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर आज कार्यालय में सम्मानित किया।
एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने इस जिम्मेदारी एवं चुनौतीपूर्ण पद का बखूबी निर्वहन करने के लिए नवनियुक्त सीईओ को शुभकामनायें भी दिया। उन्होंने कहा कि यह तैनाती उनके व्यक्तिगत परिश्रम एवं कार्य कुशलता का ही परिणाम है। डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षा महानिदेशक के पद पर रहते हुए शिक्षण व्यवस्था और प्रशासनिक स्तर पर बहुत सुधार किया था। इस दौरान हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान के सचिव राजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी रूचि अभिषेक तिवारी, शिक्षक नेता विजय यादव , महाकुम्भ में सबसे बड़ा भण्डारा चलाने वाली संस्था ओम नमः शिवाय प्रयागराज के मनु प्रताप सिंह, शिवम्, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने नवनियुक्त सीईओ / मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को बुके देकर, माल्यार्पण कर, अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सीईओ विजय किरन आनंद ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सभी के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ है इसके लिए प्रयागराजवासी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। उधर , देर शाम नवनियुक्त सीईओ / मेलाधिकारी विजय किरन आनंद कार्यभार संभालने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं।