भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया संविधान दिवस।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा पुष्पांजलि की गई इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया की 26 नवंबर 1949 को हमारे संविधान को स्वीकार किया गया था और इस दिन हम सब वास्तविक स्वायत्तता प्राप्त नागरिक बने थे इसके लिए भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का प्रारूप सभा के अध्यक्ष के रूप में विशेष योगदान रहा है और इस योगदान का प्रत्येक भारतवासी आभारी है ।और ऋणी भी है भारतीय जनता पार्टी संविधान के पालन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर विज़न में बाबा साहब की नीतियों और संविधान के नियमों के अनुपालन का व्रत लेकर कार्य करते हैं। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई भी दी। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भाजपा संविधान पालन को अपना धर्म समझती है जबकि देश का विपक्ष संविधान के सम्मान से बार-बार खिलवाड़ करता देखा गया है कांग्रेस पार्टी ने इमरजेंसी लगाकर जो कृत्य किया था वह कभी क्षमा नहीं किया जा सकता। लेकिन भारतीय जनता पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर संविधान के सम्मान के लिए कार्यरत हैं हमारी पार्टी और संस्कृति का प्रत्येक कार्यकर्ता भारत माता की सेवा कर रहा हैं। ऐसे में संविधान हम सबको शक्ति प्रदान करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्षा नेहा अवस्थी,विश्राम सागर राठौर, नैमिष रत्न तिवारी, रमेश भार्गव दीपू, सचिन मिश्रा, उदित बाजपेई, जया सिंह, अंकित दीक्षित, संदीप अवस्थी, श्वेताशु बाजपेई सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।