उत्तर प्रदेशसीतापुर
बीडीसी के अथक प्रयासों बाद हुआ पुलिया का निर्माण कार्य शुरू

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के दखिनावा में टूटी हुई पुलिया का ब्लाक प्रमुख निधी से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।बताते चलें कि दखिनावां पहाड़पुर गांव के मध्य में बनी पुलिया जो कई वर्षों से छतिग्रस्त पड़ी थी बीडीसी विनय गुप्ता के अथक प्रयासों से ब्लाक प्रमुख रामबक्स रावत ने संज्ञान में लेते हुए पुलिया को पुनः जीर्णोद्धार कर नई पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है सूत्रों की मानें तो दोनों गांवों को जोड़ने वाली पुलिया करीब आठ लाख रुपए की लागत से बनेगी और दोनों गांवों सहित इलाके के लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी। और कडीनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।