मोहनलालगंज सीएचसी पर क्यूब रूट फाउंडेशन ने बांटी टीबी रोगियों को पोषण किट, 6 माह तक मिलेगी सुविधा…

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मंगलवार को क्यूब रूट फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के क्षय रोग विभाग के सहयोग से मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर टीबी रोगियों के लिए विशेष पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 50 टीबी मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई।
कार्यक्रम के तहत क्यूब रूट फाउंडेशन ने बताया कि उन्होंने लखनऊ और रायबरेली जनपद के कुल 100 टीबी रोगियों को आगामी छह माह के लिए गोद लिया है। इन सभी रोगियों को हर माह एक बार पोषण किट प्रदान की जाएगी, जिसमें रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार की सामग्री शामिल होगी।निगोहां दखिना टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप सिंह ने बताया, “कंपनी का उद्देश्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बेहतर पोषण देकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है, जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सकें।इस अवसर पर लखनऊ के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुमित्र मिश्रा ने क्यूब रूट फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा, “सरकार और सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से ही टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है। यह प्रयास टीबी मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टोल मैनेजर राकेश सिंह, गुरुप्पु मधु, मनोज कुमार, सीएचसी मोहनलालगंज के अधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सीएचसी अधिकारियों ने फाउंडेशन के इस सामाजिक सरोकार की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की उम्मीद जताई।