कुबहरा में युवक की संदिग्ध हालात में मिला शव……

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप गले में बेल्ट बंधा मिला था शव……
मोहनलालगंज। लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र कुबहरा में शनिवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान महेश कोरी पुत्र शत्रुघ्न निवासी कुबहरा के रूप में हुई है।जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 08:20 बजे ग्रामीणों ने सहजराम के खेत में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना नगराम प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक का शव उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत में पड़ा था। हैरान करने वाली बात यह रही कि महेश के गले में उसका खुद का बेल्ट कसकर बंधा हुआ था और सिर पर गंभीर चोटों के निशान भी पाए गए।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महेश कोरी अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, एक 15 वर्षीय पुत्र और चार सगे भाइयों को छोड़ गए हैं। परिवार और गांव में घटना को लेकर गहरा शोक और दहशत का माहौल है।
पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। गांव के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की तलाश तेज कर दी गई है।