30 घंटे से गायब लापता ट्रक चालक का शव मिला, लूट के बाद हत्या का आरोप……

मोहनलालगंज में गायब हुए ट्रक चालक का शव 30 घंटे बाद बरामद हुआ है। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।ट्रक चालक एहसास अंसारी तीस घंटे से लापता ट्रक चालक का शव फैक्टरी की बाउन्ड्री वाल के पास पड़ा मिला है। चालक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान हैं। चालक के पास मौजूद रकम व उसका मोबाइल फोन गायब है। मृतक के भाई ने हत्या कर लूट किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।झारखंड के धनबाद के ट्रक चालक एहसास अंसारी (55) मंगलवार को मोहनलालगंज मे स्थित यूपीएएल फैक्टरी में सीमेंट लेने आए थे और ट्रक को फैक्टरी के परिसर मे खड़ा कर दिया था।बुधवार सुबह छः बजे ट्रक के खलासी रियाज अहमद से टहलने की बात कहकर निकले लेकिन वापस नही लौटे तो खलासी ने तलाश शुरू की। खलासी ने चालक के गायब होने की सूचना चालक के भाई को दी। धनबाद से बृहस्पतिवार को मोहनलालगंज आए चालक के भाई ने मोहनलालगंज थाने पहुंचकर भाई के गायब होने की सूचना दी।बृहस्पतिवार की दोपहर फैक्टरी के गार्ड ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। ट्रक चालक का मोबाइल फोन व सत्तर हजार रूपए गायब है। चालक के सिर व नाक पर चोट के निशान हैं। मृतक चालक के भाई सब्बू ने भाई की लूटकर हत्या करने की बात कही है।