24 को 24 बिंदुओं पर समीक्षा करने बरेली आएंगे डिप्टी सीएम

बरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 दिसंबर को शहर में आ रहे हैं। वह कई कार्यक्रमों भाग लेने के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग 24 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करेंगे। करीब साढ़े पांच घंटे तक शहर में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
डिप्टी सीएम सुबह 11 बजे महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के 65 वें प्रांत अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 12.40 बजे वह सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 1.45 बजे सर्किट पहुचेंगे, जहां पर आरक्षित स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 2.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे। यहां से वह जिले के विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 4.30 बजे वह बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में 2017 से वर्ष 2023-24 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य याेजना, उज्जवला, कन्या सुमंगला योजना, कानून व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा करेंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।