उत्तर प्रदेशसीतापुर
धीरज कुमार का हुआ पैरा कमांडो फोर्स में चयन , परिजनों में खुशी का माहौल

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के फरीदपुर निवासी युवक का चयन पैरा कमांडो फोर्स में होने पर इलाके में ख़ुशी का माहौल है।
बताते चलें कि धीरज कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी फरीदपुर थाना अटरिया जो स्वामी उदयानन्द स्मारक शिक्षा निकेतन नरपतिपुर आश्रम से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर वह अपने जज्बा और हुनर को दिखाते हुए युवक धीरज पैरा कमांडो फोर्स में चयन हो गया जिसपर लोगों ने बधाई दी। पैरा कमांडो में चयनित युवक मंगलवार को ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर जाते समय पूरा गांव अटरिया स्टेशन पहुंचा और वहां ट्रेनिंग पर जा रहे नवनियुक्त धीरज को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर विदाई दी इस दौरान भैय्या लाल यादव विजय गुप्ता नीरज कुमार संदीप कुमार रामलाल बाबू लाल मां सुनीता देवी बहन पिंकी चांदनी रेखा पूजा एडवोकेट अमित कुमार अंकूर सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।