उत्तर प्रदेशगोण्डा
थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई 5 शिकायतें, 1 का निस्तारण

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 5 शिकायतें मिली, जिसमें एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने थाना दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। श्री पांडेय ने बताया कि थाना दिवस में राजस्व से संबंधित पांच शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से एक शिकायत का तत्काल निस्तारण किया गया। वहीं शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी गयी है। उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उ0नि0 गोपाल सिंह, उ0नि0 धर्मराज शर्मा, उ0नि0 रविंदर रमन सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।